अनजान Website और आपके Credit या Debit card की जानकारी जैसा कि ऊपर लिखा है, कुछ शरारती तत्व आपका पासवर्ड चुराने चाहते है तो कुछ और है जो आपका पैसा चुराना चाहते है.
2.
जैसे आपके बैंक खाते की जानकारी लेकर उससे पैसा चुराना, आपके क्रैडिट कार्ड से चीज़ें ख़रीदना, स्वयं को एक कम्पनी दिखाकर लोगों से निवेश कराना, सॉफ़्टवेयर की चोरी, दोषपूर्ण सॉफ़्टवेयर भेजकर कम्प्यूटर को दूषित करना या किसी कम्प्यूटर सिस्टम में ग़ैर क़ानूनी रूप से घुसना.
3.
कम्प्यूटर, इंटरनेट के माध्यम से वित्तीय धोखाधड़ी, बैंक खाते की जानकारी लेकर उससे पैसा चुराना, हैकिंग, अश्लीलता का प्रसार-संप्रेषण, वायरस का फैलाव, सॉफ़्टवेयर की चोरी, दोषपूर्ण सॉफ़्टवेयर भेजकर कम्प्यूटर को दूषित करना, किसी अन्य कम्प्यूटर नेटवर्क पर हमला, पोर्नोग्राफी को बढ़ावा, आंतरिक सूचनाओं और बौद्धिक संपदा की चोरी आदि को इससे जोड़ा जाता है।